UP Police SI ASI Syllabus 2022 UP Police Clerk Exam Pattern 2022 Download Detailed Syllabus PDF for UP Police ASI Accounts 2022 UP Police SI Confidential Selection Process 2022 Uttar Pradesh SI Clerk Minimum Qualifying Marks 2022 How to prepare for UP Police SI ASI 2022
UP Police SI ASI Syllabus 2022
संख्याःपीआरपीबी-एक-1(लि0सं0)/2020
Latest Updated : UP Police Hindi Steno Syllabus Related Amendment Notice is Released……Download Below……
About UP Police ASI Recruitment :
Uttar Pradesh Police Recruitment And Promotion Board (UPPRPB) has Recently Announced and Invited the Online Applications from the Eligible Candidates for the Posts of Police Sub Inspector (Confidential), Police Assistant Sub Inspector (Clerk & Accounts). The total number of Vacancies for these Posts were 1277 Posts. Many Interested and Eligible Candidates applied for these Posts online. The Process of Submission of Online Applications for these Posts was commenced from 01.05.2021 and Last Date to Apply for these Posts was 31.05.2021. Check the other details from below.
Origination Name | Uttar Pradesh Police Recruitment And Promotion Board (UPPRPB) |
Name of Post | Police Sub Inspector (Confidential), Police Assistant Sub Inspector (Clerk & Accounts) |
No. of Vacancy | 1277 Posts |
Selection Process | Online Written Exam Document Verification & Physical Standard Test (PST) Computer Typing Test & Stenography Test. |
Exam Date | November 2021 ( Tentatively ) |
Application Submission Start Date | 01.06.2021 |
Last Date to Apply Online | 30.06.2021 |
About Exam :
Uttar Pradesh Police Recruitment And Promotion Board (UPPRPB) will soon conduct the Written Exam for the Posts of Police Sub Inspector (Confidential), Police Assistant Sub Inspector (Clerk & Accounts). Candidates who applied for these Posts are now waiting for the Exam Dates, so that they can prepare for their exam accordingly. There are many candidates who are Searching and Enquiring about the Exam Dates from the Various Sources. Exam Dates will be release soon on the official website of UPPRPB.
Selection Process :
- Online Written Exam
- Document Verification & Physical Standard Test (PST)
- Computer Typing Test & Stenography Test.
Online Written Exam :
Exam Pattern & Exam Syllabus for these Posts is as follows :
Exam Pattern :
The Exam Pattern is as Follows:
- Exam will be of Objective Type.
- Questions will be in the form of Multiple Type Choice Questions.
- Total Number of Questions in this Exam will be 200 Questions.
- Maximum Marks for this Exam will be 400 Marks.
- There will be parts in this Exam as mentioned in the table below.
- Each part / subject will be of 100 marks.
- Time duration of test will be 02:30 hours (150 minutes).
- There is no negative marking for any wrong answer.
- Qualifying marks for each subject will be 35%.
- Overall qualifying marks will be 40%.
S.No. | Subjects | No. of Questions | Maximum Marks |
1. | General Hindi/ Computer Knowledge | 50 Questions | 100 Marks |
2. | General Knowledge/ Current Affairs | 50 Questions | 100 Marks |
3. | Quantitative and General Intelligence Test | 50 Questions | 100 Marks |
4. | Mental Ability Test/ Intelligence Quotient Test/ Reasoning Ability | 50 Questions | 100 Marks |
Exam Syllabus :
The Exam Syllabus is as follows:
1-सामान्य हिन्दी/कम्प्यूटर ज्ञान (General Hindi/Computer Knowledge)
क-सामान्य हिन्दी (General Hindi)
1-हिन्दी और अन्य भारतीय भाषायें, 2-हिन्दी व्याकरण का मौलिक ज्ञान- हिन्दी वर्णमाला, तद्भव-तत्सम, पर्यायवाची, विलोम, अनेकार्थक, वाक्यांशों के स्थान पर एक शब्द, समरूपी भिन्नार्थक शब्द, अशुद्ध वाक्यों को शुद्ध करना, लिंग, वचन, कारक, सर्वनाम, विशेषण, क्रिया, काल, वाच्य, अव्यय, उपसर्ग, प्रत्यय, सन्धि, समास, विराम-चिन्ह, मुहावरे एवं लोकोक्तियां, रस, छन्द, अलंकार आदि, 3-अपठित बोध, 4-प्रसिद्ध कवि, लेखक एवं उनकी प्रसिद्ध रचनायें, 5-हिन्दी भाषा में पुरस्कार, 6-विविध ।
ख-कम्प्यूटर ज्ञान (Computer Knowledge) :
- Basic computer fundamentals.
- History and future of computers.
- Algorithm, Flowchart & number system.
- Operating system and basics of windows.
- Computer Abbreviation.
- Microsoft office.
- Basic knowledge of Internet use.
- Shortcut keys.
- Computer communication and Internet.
- Programming language.
- Application of net technology.
- Web design.
- Basic Software and hardware and their functionalities.
- Networking.
- Www and web browsers
- IT tools and business system.
- Introduction to multimedia.
- Emerging Technologies – Artificial intelligence, mobile computing, green computing, Banking & e- commerce application, etc.
2- सामान्य जागरूकता/सामयिक विषय (General Awareness/Current Affairs)
क- सामान्य जागरूकता (General Awareness)
सामान्य विज्ञान, भारत का इतिहास भारत का स्वतंत्रता संग्राम, भारतीय संविधान, भारतीय अर्थव्यवस्था एवं संस्कृति, भारतीय कृषि, वाणिज्य एवं व्यापार, जनसंख्या, पर्यावरण एवं नगरीकरण, भारत का भूगोल तथा विश्व भूगोल और प्राकृतिक संसाधन, उ0प्र0 की शिक्षा संस्कृति और सामाजिक प्रथाओं के सम्बन्ध में विशिष्ट जानकारी, उ0प्र0 में राजस्य, पुलिस व सामान्य प्रशासनिक व्यवस्था, मानवाधिकार, आंतरिक सुरक्षा तथा आतंकवाद, भारत और उसके पड़ोसी देशों के बीच सम्बन्ध ।
ख-सामयिक विषय (Current Affairs)
राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय महत्व के समसामयिक विषय, राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय संगठन, विमुद्रीकरण और उसका प्रभाव, साइबर क्राइम, रेल बजट का सामान्य बजट में विलय, सिन्धु जल समझौता, रियो ओलम्पिक, वस्तु एवं सेवाकर, पुरस्कार और सम्मान, देश/राजधानी/मुद्राएं, महत्वपूर्ण दिवस, अनुसंधान एवं खोज, पुस्तक और उनके लेखक, सूचना एवं संचार प्रोद्योगिकी का मौलिक/आधारभूत ज्ञान, सोशल मीडिया कम्यूनिकेशन, इण्टरनेट बैंकिंग, डिजिटल भुगतान, डिजिटल वालेट।
3-संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता परीक्षा (Numerical and Mental Ability Test)
क-संख्यात्मक योग्यता परीक्षा-(Numerical Ability Test)
_Number System-संख्या पद्धति, Simplification- सरलीकरण, Decimals and Fraction-दशमलव और भिन्न, Highest common factor and lowest common multiple-महत्तम समापवर्तक और लघुत्तम समापवर्तक, Ratio and Proportion-अनुपात और समानुपात, Percentage-प्रतिशतता, Profit and Loss लाभ और हानि, Discount-छूट, Simple interest-साधारण ब्याज, Compound interest-चक्रवृद्धि ब्याज, ___Partnership-भागीदारी, Average-औसत, Time and Work-समय और कार्य, Time and Distance-समय और दूरी, Use of Tables and Graphs-सारणी और ग्राफ का प्रयोग, Menstruation-मेन्सुरेशन, Arithmetical computations and other analytical functions-अंकगणितीय संगणना व अन्य विश्लेषणात्मक कार्य, Miscellaneous-विविध ।
ख- मानसिक योग्यता परीक्षा (Mental Ability Test)
Logical Diagrams-तार्किक आरेख, Symbol-Relationship Interpretation संकेत-सम्बन्ध विश्लेषण, Perception Test-प्रत्यक्ष ज्ञान बोध, Word formation Test-शब्द रचना परीक्षण, Letter and number series-अक्षर और संख्या श्रृंखला, Word and alphabet Analogy-शब्द और वर्णमाला में आंशिक समरूपता, Common Sense Test-व्यावहारिक ज्ञान परीक्षण, Direction Sense Test-दिशा ज्ञान परीक्षण, Logical interpretation of data-आंकड़ों का तार्किक विश्लेषण, Forcefulness of argument-प्रभावी तर्क, ___Determining implied meanings-अंतर्निहित भावों का विनिश्चय करना।
4-मानसिक अभिरूचि परीक्षा/बद्धिलब्धि परीक्षा तार्किक परीक्षा (Mental Aptitude Test/l.Q. Test/ Reasoning)
क-मानसिक अभिरूचि परीक्षा (Mental Aptitude Test)
Attitude towards the following-निम्नलिखित के प्रति दृष्टिकोण:- Public Interest-जनहित, Law and order कानून एवं शांति व्यवस्था, Communal harmony-साम्प्रदायिक सद्भाव, Crime Control-अपराध नियंत्रण, Rule of law-विधि का शासन, Ability of Adaptability-अनुकूलन की क्षमता, Professional Information (Basic level)-व्यावसायिक सूचना (बेसिक स्तर की), Police System-पुलिस प्रणाली, Contemporary Police Issues & Law and order-समकालीन पुलिस मुद्दे एवं कानून व्यवस्था, Interest in Profession-व्यवसाय के प्रति रूचि, Mental toughness-मानसिक दृढ़ता, Sensitivity towards minorities and underprivileged-अल्पसंख्यकों एवं अल्प अधिकार वालों के प्रति संवेदनशीलता, Gender sensitivityलैंगिक संवेदनशीलता
ख-बुद्धिलब्धि परीक्षा (1.Q. Test)
Relationship and Analogy Test-सम्बन्ध व आशिक समानता परीक्षण, Spotting out the dissimilar-असमान को चिन्हित करना, Series Completion Test-श्रृंखला पूरी करने का परीक्षण, Coding and Decoding Test-संकेत लिपि और सांकेतिक लिपि को समझना, Direction Sense Test-दिशा ज्ञान परीक्षण, Blood Relation-रक्त सम्बन्ध, Problem based on alphabet-वर्णमाला पर आधारित प्रश्न, Time sequence Test-समय-क्रम परीक्षण, Venn Diagram and chart type test-वेन आरेख और चार्ट सदृश परीक्षण, Mathematical ability Test-गणितीय योग्यता परीक्षण, Aranging in order-क्रम में व्यवस्थित करना।
ग-तार्किक परीक्षा (Reasoning) :
Analogies-समरूपता, Similarities-समानता, Differences-भिन्नता, Space visualization-खाली स्थान भरना, Problem solving-समस्या को सुलझाना, Analysis judgement-विश्लेषण निर्णय, Decision making-निर्णायक क्षमता, Visual memory-दृश्य स्मृति Discrimination-विभेदन क्षमता, Observationपर्यवेक्षण, Relationship-सम्बन्ध, Concepts-अवधारणा, Arithmetical reasoning-अंकगणितीय तर्क, Verbal and figure classification-शब्द और आकृति वर्गीकरण, Arithmetical number seriesअंकगणितीय संख्या श्रृंखला, Abilities to deal with abstract ideas and symbols and their ङ्केrelationships-अ विचारों प प्रतासf Hथा उसफ सम्बन्धों से मजस्य |
Document Verification & Physical Standard Test (PST) :
(1)पुरूष अभ्यर्थियों के लिये शारीरिक मानक परीक्षण के मानक
(क) ऊचाई :
(एक) सामान्य/अन्य पिछड़े वर्गों और अनुसूचित जातियों के अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम ऊँचाई 163 सेन्टीमीटर है।
(दो) अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम ऊँचाई 156 सेन्टीमीटर है।
(ख) सीनाः
सामान्य/अन्य पिछड़े वर्गो और अनुसूचित जातियों के सम्बन्धित अभ्यर्थियों के लिये न्यूनतम सीने का माप 77 सेंटीमीटर बिना फुलाने पर और कम से कम 82 सेंटीमीटर फुलाने पर एवं अनुसूचित जनजातियों के लिये 75 सेंटीमीटर बिना फुलाने पर और फुलाने पर 80 सेंटीमीटर से कम नहीं होगा।
टिप्पणी:-न्यूनतम 5 सेंटीमीटर सीने का फुलाव अनिवार्य है।
(2) महिला अभ्यर्थियों के लिये शारीरिक मानक परीक्षण के मानक
(क) ऊचाई :
(एक) सामान्य/अन्य पिछड़े वर्गों और अनुसूचित जातियों के अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम ऊँचाई 150 सेन्टीमीटर है। (दो) अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम ऊँचाई 145 सेन्टीमीटर है।
(ख) बजन
महिला अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम 40 किलोग्राम ।
Stenography Test :
अभिलेखों की संवीक्षा एवं शारीरिक मानक परीक्षा में सफल पाये गये अभ्यर्थी से अर्हकारी प्रकृति की कम्प्यूटर टंकण परीक्षा में सम्मिलित होने की अपेक्षा की जायेगी। कम्प्यूटर टंकण की अर्हकारी गति विज्ञप्ति में यथा उल्लिखित अभ्यर्थी द्वारा आवेदित पद के अनुसार होगी। अभ्यर्थी को हिन्दी एवं अग्रेजी टंकण परीक्षा में सम्मिलित होने की अपेक्षा की जायेगी। केवल वही अभ्यर्थी, जिनके द्वारा पुलिस उप निरीक्षक (गोपनीय) के पद हेतु आवेदन किया गया है और कम्प्यूटर टंकण में उत्तीर्ण होते है, आशुलिपि परीक्षा में सम्मिलित होंगे, जो अर्हकारी प्रकृति की होगी। कम्प्यूटर टंकण एवं आशुलिपि परीक्षा को कराये जाने की प्रकिया बोर्ड की वेबसाइट पर प्रदर्शित की जायेगी।
टिप्पणी:
- लिखित परीक्षा, अभिलेखों की संवीक्षा एवं शारीरिक मानक परीक्षा तथा कम्प्यूटर टंकण एवं आशुलिपि परीक्षा की तिथि व समय की सूचना यथासमय अधिसूचित की जायेगी।
- लिखित परीक्षा, अभिलेखों की संवीक्षा एवं शारीरिक मानक परीक्षा तथा कम्प्यूटर टंकण एवं आशुलिपि परीक्षा के प्रवेश-पत्र यथासमय बोर्ड की वेबसाइट http://pipb.gov.in पर उपलब्ध होंगे जहां से अभ्यर्थी उसे डाउनलोड कर प्राप्त कर सकेंगे।’
Computer Typing Test :
पुलिस उप निरीक्षक (गोपनीय) पद के लिए
- कम से कम 25 शब्द प्रति मिनट की गति से हिन्दी टंकण (इन्स्किप्ट की-बोर्ड पर यूनीकोड में) तथा कम से कम 30 शब्द प्रति मिनट की गति से अंग्रेजी टंकण,
- न्यूनतम 80 शब्द प्रति मिनट की गति से हिन्दी आशुलिपि श्रुतिलेख। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोनति बोर्ड द्वारा अवधारित शुद्धता के आधार पर अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया जायेगा।
- भारत सरकार के राष्ट्रीय इलेक्ट्रानिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (नीलिट सोसाइटी ) (पूर्व में डोयक सोसाइटी) से कम्प्यूटर में “ओ’ लेवेल की परीक्षा उत्तीर्ण करना अथवा सरकार द्वारा उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त कोई अर्हता धारित करना आवश्यक है।
- 15% mistakes will be considered in the Typing Test and hence marks will not be deducted for same.
पुलिस सहायक उप निरीक्षक(लिपिक)पद के लिए
- कम से कम 25 शब्द प्रति मिनट की गति से हिन्दी टंकण (इन्स्किप्ट की-बोर्ड पर यूनीकोड में) तथा कम से कम 30 शब्द प्रति मिनट की गति से अंग्रेजी टंकण,
- भारत सरकार के राष्ट्रीय इलेक्ट्रानिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (नीलिट सोसाइटी ) (पूर्व में डोयक सोसाइटी) से कम्प्यूटर में ‘ओ’ लेवेल की परीक्षा उत्तीर्ण करना अथवा सरकार द्वारा उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त कोई अर्हता धारित करना आवश्यक है।
पुलिस सहायक उप निरीक्षक(लेखा)पद के लिए
- कम से कम 15 शब्द प्रति मिनट की गति से हिन्दी टंकण (इन्स्क्रिप्ट की-बोर्ड पर यूनीकोड में).
- भारत सरकार के राष्ट्रीय इलेक्ट्रानिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (नीलिट सोसाइटी ) (पूर्व में डोयक सोसाइटी) से कम्प्यूटर में “ओ’ लेवेल की परीक्षा उत्तीर्ण करना अथवा सरकार द्वारा उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त कोई अर्हता धारित करना आवश्यक है।
Final Words :
Candidates can Add our Page (https://jobriya.com) to their Bookmark to get the latest Alerts regarding the Exam, Admit Card & Result.
Important Link Area for UP Police SI ASI Syllabus :
Admit Card | Download UP Police SI, ASI Admit Card |
Recruitment Details | UP Police ASI Recruitment |
Official Website | http://uppbpb.gov.in/ |
!!..Wish You All The Best..!!
Candidates can leave your comments in the comment box. Any query & Comment will be highly welcomed. Our Panel will try to solve your query. Keep Updating Yourself.
Leave a Reply