UP ITI Entrance Exam Notification 2023 UP ITI online application form 2023 Vyavasayik Pariksha Parishad Uttar Pradesh notification for I.T.I. Entrance Exam 2023 check Eligibility, Important dates Apply Online for ITI Uttar Pradesh UP ITI 2023 Online Form Notification 2023 यूपी आईटीआई ऑनलाइन फॉर्म 2023 date
UP ITI Online Application 2023
Latest Update Dated 20/02/2023: UP ITI Online Application Process will be Start soon. Candidates Can Check More Details from Below……. Stay Connected With us for Latest updates……
About UP ITI :
Vyavasayik Pareeksha Parishad, Uttar Pradesh, Lucknow will issue Notification for admission to Govt. aided institutions and Private Unaided institutions of Uttar Pradesh for the session 2023-2024 in Industrial Training Institute (ITI) in various Trades. If All goes well, we can see change in the Selection process in ITI’s. For Full Information of UP ITI Online Application read below…
Students who are willing to take Admission in ITI & Preparing for ITI Entrance Exam, They can escape from the Entrance Exam. Employment & Training Directorate is preparing for take admission based on Merit besides of Entrance Exam. To making Admission Process transparent, Application will be accepted under Online Mode.
► Based on the Exam conduct by VPPUP, Every Year Students got Admission in 310 Government ITI Institutes & Private ITI Institutes. Each Year approx 5 lakh candidates appear in the Entrance Exam out which 1 lakh Candidates get admission in the ITI’s. In New Process students will be relieved from Entrance Exam. Director of Training & Employment Stated that Proposal is for Selection through Merit in High School & Online Application, but Final Decision is not taken yet. In New Selection Process, Meritorious Students get more chances & benefit.
UP ITI Age Limit :
Candidates Should be Minimum 14 Years Old. There Is No Upper Age Limit.
आयु:-
01 अगस्त, 2022 को अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 14 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। इस प्रकार अभ्यर्थी का जन्म दिनांक 31.07.2007 के बाद न हुआ हो। अभ्यर्थी की अधिकतम आयु का कोई प्रतिबन्ध नहीं होगा। न्यूनतम आयु सीमा में किसी प्रकार की छूट अनुमन्य नहीं होगी।
UP ITI Education Qualification :
स्वास्थ्य :
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में चल रहे व्यवसायों में प्रवेश हेतु अभ्यर्थी को मानसिक तथा शारीरिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए तथा शरीर में कोई ऐसी कमी नहीं होनी चाहिए जिसके फलस्वरूप वह अपने व्यवसाय की कार्यदक्षता को सम्पन्न न कर सके। दिव्यांग एवं अक्षम अभ्यर्थियों हेतु सम्पूर्ण प्रवेश क्षमता का 4% क्षैतिज आरक्षण अनुमन्य है। इस श्रेणी में केवल ऐसे दिव्यांग अभ्यर्थी पात्र होंगे जिनकी अक्षमता 40%अथवा उससे अधिक हो। प्रवेश के समय अपने जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी से प्रमाण-पत्र जिसमें यह प्रमाणित हो कि अभ्यर्थी कम से कम 40%दिव्यांग है एवं दिव्यांगता की सुविधा प्राप्त करने का अधिकारी है, प्रस्तुत करना होगा। संस्थान में ऐसे अभ्यर्थी के प्रवेश से पूर्व पाठ्यक्रम विशेष हेतु अभ्यर्थी की उपयुक्तता का आंकलन संस्थान स्तर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा नियुक्त विशेषज्ञ द्वारा किया जायेगा। प्रत्येक नेत्र का बिना चश्मे या चश्मे के साथ दिन के प्रकाश में परीक्षण किये जाने पर उसमें किसी प्रकार का दोष नहीं होना चाहिए। आँखों की रोशनी दोनों आँखों में 6/18 या एक आँख में 6/24 बिना चश्मे के होना चाहिए। एक आँख वाले अभ्यर्थी, जो कलर ब्लाइन्डनेस दोष से मुक्त हो, भी चयन के पात्र हैं।
आरक्षण :
व्यावसायिक शिक्षा एंव कौशल विकास विभाग, उत्तर प्रदेश शासन के प्रशासकीय नियंत्रणाधीन प्रदेश में स्थित समस्त राजकीयध्निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश हेतु आरक्षण नवीनतम शासनादेश के अधीन निम्नवत् है-
क्र0 सं0 | आरक्षित श्रेणी | अनुमन्य आरक्षण |
1 | अनुसूचित जाति (S.C.) के अभ्यर्थियों के लिए | प्रत्येक व्यवसाय की समस्त प्रवेश सीटों का 21 प्रतिशत। |
2 | अनुसूचित जनजाति (S.T.) के अभ्यर्थियों के लिए | प्रत्येक व्यवसाय की समस्त प्रवेश सीटों का 02 प्रतिशत। |
3 | अन्य पिछड़ा वर्ग (O.B.C.) के अभ्यर्थियों के लिए | प्रत्येक व्यवसाय की समस्त प्रवेश सीटों का 27 प्रतिशत। |
Examination Fee For UP ITI Notification 2022 :
- सामान्य / पिछडा वर्ग रु. 250/-
- अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति रू. 150/-
प्रवेश पंजीकरण शुल्क:-
(i) सामान्य/पिछड़ा वर्ग हेतु शुल्क रू. 250/-(रू0 दो सौ पचास मात्र)।
(ii) अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति हेतु शुल्क रू0 150/-(रू0 एक सौ पचास मात्र)।
आवेदक विवरण पुस्तिका में अंकित दिशा-निर्देशों को भली-भांति पढ लें एवं तदानुसार ऑनलाइन आवेदन पत्र निर्धारित अन्तिम तिथि 31 जुलाई , 2022 तक भरे, तथा उसे Submit करें, तथा भरे आवेदन पत्र का प्रिन्ट आउट लेकर अपने पास सुरक्षित रखें, चयनित अभ्यर्थी द्वारा ऑनलाइन आवेदन के समय की गयी प्रविष्टियों से सम्बन्धित शैक्षिक योग्यता, आरक्षण वर्ग एवं अधिमानी अर्हता सम्बन्धी मूल अभिलेखों का सत्यापन राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश के समय कराया जायेगा।
How To Apply For UP ITI Notification 2022 :
Application form should be accepted in only online mode. Offline or any other mode will be rejected. So all the candidates apply under online mode and without submit application fee the form not be accepted. All the candidates before submission application fee check all the entry fill in the form is corrected because after fee submission under any circumstances fee should not be refundable.
ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की प्रक्रियाः–
अभ्यर्थी को ऑनलाइन आवेदन करने के लिए वेबसाइट http://www.scvtup.in खोलना होगा, तथा उस पर बने हुए लिंक (राजकीय/निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान हेतु) “Online Submission of Application for Admission for Session 2022-23 for Government & Private ITI” पर क्लिक कर पहले अपना फार्म निम्नानुसार भरना होगा। साथ ही अभ्यर्थी को ऑनलाइन आवेदन से पूर्व व्ज्च् से मोबाइल नम्बर का सत्यापन कराना होगाए जिसका विवरण निम्नवत् हैः.
OTP की प्रक्रिया :-
“Online Submission of Application for Admission for Session 2022-2023 for Government & Private ITI” पर क्लिक करते ही आवेदक के सम्मुख एक फार्म खुल जाएगा । उपरोक्त फार्म में आवेदक को अपना नाम , पिता का नाम , माता का नाम , अपना वर्ग , मोबाइल नम्बर भरकर Send OTP (ओटीपी भेजें ) बटन पर क्लिक करना होगा । अगले चरण पर पहुँचने के लिए आवेदक के मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा जिसे सम्बन्धित बॉक्स में भरकर Verify & Proceed ( सत्यापन करें व आगे बढ़ें ) बटन पर क्लिक करना होगा ।
ओटीपी के सत्यापन होने के पश्चात आवेदक को निम्न पेज उपलब्ध होगा:
‘‘ सत्र 2022-23 में राजकीय अथवा निजी अथवा राजकीय एवं निजी आई0टी0आई0 में प्रवेश लेने के लिए आवेदन करने हेतु कृपया निम्न विकल्पों में से किसी एक का चयन करें, तथा आगे की प्रक्रिया को पूरा कर भरे गए ऑनलाइन आवेदन-पत्र का प्रिंटआउट निकालें। ’’
- राजकीय(Government)
- निजी(Private)
- राजकीय(Government) एवं निजी (Private)
फार्म भरने के पश्चात उसे “Preview” वाले पृष्ठ पर अंकित ‘Proceed For Payment’ के लिंक पर क्लिक कर ऑनलाईन भुगतान करना होगा।ऑनलाइन पंजीकरण शुल्क का चयन करने पर अभ्यर्थी को बैंकों के चयन का विकल्प प्राप्त होगा, अभ्यर्थी अपनी सुविधानुसार प्रदर्शित किसी भी बैंक के विकल्प का चयन कर आवेदन शुल्क जमा कर सकते हैं, तथा भुगतान होने पर वह अपने फार्म का प्रिंट आउट ले सकेगा। ऑनलाइन आवेदन में सहायता हेतु विवरणी ई-फार्म में वेबसाइट पर उपलब्ध होगी। अभ्यर्थी विवरणी को पूर्ण रूप से या आवश्यकता के अनुसार विवरणी का कोई भाग प्रिंट कर सकते हैं, या डाउनलोड कर सकता है।
शुल्क जमा करने की प्रक्रिया : –
ऑनलाइनआवेदन (डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड/ इन्टरनेट बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन भुगतान) किया जाना है, जिस हेतुः-
- यूनियन बैंक ऑफ इंडिया।
- ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, के पेमेन्ट गेटवे की सुविधा उपलब्ध रहेगी।
Important Dates For UP ITI Notification:
Online submission starts on | Announce Later |
Online submission ends on | Announce Later |
Important Link Area For UP ITI Notification:
Download UP ITI Admission Information ( विवरण पुस्तिका डाउनलोड करें ) | ITI 2022-23 Brochure |
UP ITI Admission General Info. (सामान्य निर्देश) | Available NOW |
UP ITI Admission Seat Allotment Process (सीट आवंटन प्रक्रिया) | Available NOW |
UP ITI Admission ITIs List (प्रशिक्षण संस्थान सूची) | Available NOW |
UP ITI Admission Documents Performa (प्रमाण पत्र प्रारूप) | Available NOW |
UP ITI Admission Apply Online | Available NOW |
UP ITI Admission आवेदन पत्र को प्रिंट करें | Available NOW |
अपूर्ण आवेदन पत्र को पूर्ण करें | Available NOW |
UP ITI Admission Admit Card | UP ITI Admit Card |
UP ITI Admission Merit List | UP ITI Merit List Cut Off |
UP ITI Official Website | http://www.scvtup.in/ OR http://www.scvtup.in/ |
Candidates can leave their comment in the comment box given below. Don’t Hesitate to ask any query related to this post. Our Panel will try to assist you.
Leave a Reply